चार दिन से लापता विवाहिता का शव कुआं से बरामद, हत्या का आरोप
मृतका के पिता तालझारी के रहनेवाले उमाकांत राउत ने थाना में लिखित आवेदन देकर बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.
मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र के दिकूबेदिया गांव में शुक्रवार को लापता हुई विवाहिता चांदनी कुमारी (21) का शव चार दिन बाद एक कुआं से बरामद हुआ. शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतका के पिता तालझारी के रहनेवाले उमाकांत राउत ने थाना में लिखित आवेदन देकर बेटी के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि चांदनी की शादी वर्ष 2022 में दिकूबेदिया गांव के अजित कुमार यादव से हुई थी. शादी के बाद से ही पति अजित कुमार यादव, देवर गौतम कुमार यादव, सास केशो देवी, ननद अनिता देवी एवं उसके पति सदानंद यादव द्वारा आर्थिक, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी. आरोप है कि खाना-पीना तक सही से नहीं दिया जाता था. पिता का कहना है कि कुछ दिन पूर्व चांदनी ने फोन कर घर बुलाया था. जब वे पहुंचे तो ससुराल पक्ष ने उनसे 50 हजार रुपये नगद और एक दुधारू गाय की मांग की. नहीं देने पर बेटी की हत्या करने की धमकी दी. मजबूर होकर उन्होंने 60 हजार रुपये और गाय का मूल्य ससुराल पक्ष को दिया. आरोप है कि इसके बाद साजिशन चांदनी की हत्या कर शव को घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित कुआं में फेंक दिया गया. चार दिन बाद कुआं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची मसलिया पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा. पुलिस ने मृतका के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
