डायरिया प्रभावित बांसपहाड़ी गांव पहुंची प्रशासन की टीम
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजना मिंज ने जांच के लिए लिया पानी का सैंपल
दुमका. जिला के गोपीकांदर प्रखंड के डायरिया प्रभावित बांसपहाड़ी गांव मंगलवार को दुमका से तीन सदस्यीय टीम पहुंची. टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अंजना मिंज सहित टीम के सदस्य नटवर साह और चंद्रशेखर कुमार शामिल थे. टीम ने बांसपहाड़ी पहुंचकर डायरिया से पीड़ित परिवार एवं स्थानीय ग्रामीणों से खान पान के बारे में जानकारी ली. टीम ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में डायरिया के प्रकोप को देखते हुए जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक पीने की पानी गरम करके उपयोग करें. बहुत ज्यादा दिनों के पुराने चावल, दाल, मकई, अरहर इत्यादि अनाजों को फिलहाल भोजन नहीं बनाये. अंजना मिंज ने बताया कि डाक्टरों की सूचना अनुसार गांव में दूषित पानी की वजह से ग्रामीणों के बीमार होने की वजह बतायी जा रही है. ऐसे में स्थानीय पानी का नमूना लिया गया, जिसे जांच के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि ग्रामीणों के बीमार होने के मुख्य कारण दूषित पानी है या कोई और वजह है. पूर्व मुखिया नंदमितेश मुर्मू गांव पहुंचकर मृतक के परिवारों से मिलकर ढाढस बंधाया. मृतक होपना मरांडी के छोटे पुत्र मानसिस मरांडी को पीलिया की बीमारी होने पर डॉक्टर से बात करने एवं इलाज कराने की सलाह दी. उन्होंने ने पारिवारिक लाभ सहित अन्य कार्यों में हर संभव मदद की बात कही. ग्रामीणों में जागरुकता बनाए रखने की अपील किया. बता दें कि बांसपहाड़ी गांव में डायरिया से महिला और पुरुष की मौत हो चुकी है. दो मासूम समेत चार लोग बीमार हैं. सभी की स्थिति में अब सुधार है. दो चापानल कराया दुरुस्त, जल्द लगेगा डीप बोरिंग इधर, गोपीकांदर के बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी के सख्त निर्देश के बाद मंगलवार को बांसपहाड़ी गांव में बंद पड़े तीन चापाकल में दो चापाकल को ठीक कर लिया गया है. मुखिया स्नेहलता मरांडी के पंचायत प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया नंदमितेश मुर्मू की उपस्थिति में ग्राम प्रधान जीमल टुडू की अध्यक्षता में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित कर गांव में डीप बोरिंग करने के लिए ग्रामसभा से प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें गांव के ग्रामीणों ने एक सप्ताह के अंदर गांव में जलापूर्ति बहाल जाने की प्रस्ताव पारित किया. मौके पर ग्राम जल सहिया ऊषा रानी हेंब्रम, बहामनी हेंब्रम, एलानि सोरेन, पारा किस्कू, ननकी मरांडी, निर्मल मरांडी, बाबूराम किस्कू, मिकाइल सोरेन, सुशांति हेंब्रम, मंजिला मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
