विवाहिता के साथ छेड़खानी का आरोपी पुलिस पकड़ से दूर

दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शौच के लिए खेत गयी विवाहिता के साथ युवक ने छेड़खानी की.

By RAKESH KUMAR | September 4, 2025 11:22 PM

दुमका.दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शौच के लिए खेत गयी विवाहिता के साथ युवक ने छेड़खानी की. विरोध करने पर आरोपी युवक ने मारपीट करते हुए गर्दन पकड़ कर तालाब में डूबा दिया. वह जब बेहोश होकर गिर पड़ी तो आरोपी युवक मृत समझकर उसे झाड़ी में उठाकर फेंककर मौके से फरार हो गया. गांव के कुछ लोगों की नजर बेहोश पड़ी महिला को देखा तो तुरंत सूचित किया. आनन-फानन में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया. एक दिन बाद विवाहिता के पति मुफस्सिल थाना पहुंचे. आरोपी युवक रानीडिंडा के डब्लू अंसारी के विरुद्ध लिखित शिकायत की. पति की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है, पर 15 दिनों बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है