एनएलएम टीम लीडर ने ली केंद्र की योजनाओं की जानकारी

दो सदस्यीय टीम ने रविवार को प्रखंड की शहरपुर पंचायत का भ्रमण किया.

By ANAND JASWAL | July 20, 2025 8:05 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा राष्ट्रीय स्तर निगरानी के लिए दो सदस्यीय टीम ने रविवार को प्रखंड की शहरपुर पंचायत का भ्रमण किया. केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए अभियान चलाया. पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, डोभा आदि मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. लाभुकों से योजनाओं की उपयोगिता आदि के संबंध में चर्चा की गयी. इस क्रम में टीम द्वारा विभिन्न प्रपत्रों को भरा गया. पंचायत सचिवालय में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया. टीम के मुखिया जेपी पंत ने बताया कि आंतरिक निरीक्षण है. इस दौरान मनरेगा योजना, पीएम आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, शौचालय, पेंशन आदि की स्थिति व इसके लाभुकों से ली गयी. प्रपत्र के माध्यम से विभाग को सौंपा जायेगा. मौके पर एनएलएम टीम की देवाशीष प्रामाणिक, जिला परियोजना पदाधिकारी (मनरेगा) चंद्रशेखर पांडेय, जिला परियोजना पदाधिकारी (पीएम आवास) संदीप कुमार, बीडीओ एजाज आलम, बीपीओ संदीप कुमार व कुमार प्रणव, प्रभारी बीपीआरओ संजीव कुमार, मुखिया सुंदरी हेंब्रम, सुरेश टुडू, पंचायत सचिव श्यामल कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है