जीवन जीने की कला सिखाते हैं शिक्षक, करें सम्मान

सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, बोले सचिव

By RAKESH KUMAR | September 4, 2025 11:08 PM

दुमका नगर. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन गुरुवार को धूमधाम के साथ आयोजित किया गया. समारोह का शुभारंभ सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निदेशिका सुनीता मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, मुख्य अतिथि अभिरूप बनर्जी, सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी एवं उप प्राचार्य राजेश झा ने किया. मुख्य अतिथियों के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर केक काटा गया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक सिर्फ हमें किताबों का ज्ञान नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं. वह हमारे मार्गदर्शक, दोस्त होने के साथ-साथ प्रेरणा के स्रोत भी हैं. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत, मिमिक्री, डेयर गेम्स, ड्रामा आदि मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मंच का संचालन विद्यालय के हेड बॉय अमन यादव, हेड गर्ल अंकिता आनंद, छात्रा मैथिली कुमारी, स्नेहा गुप्ता आदि ने किया. संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक रोदोषी मुखर्जी एवं प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी के दिशा-निर्देशन में विद्यालय के कल्चरल क्लब के सदस्य छात्र एवं उनके कमेटी मेंबर्स द्वारा संपादित किया गया. इसमें शिवम, अनिकेत, दीपराज, कृष्णा राज, राजवीर, आदित्य, शान पटवारी एवं युवराज सिंह का योगदान सराहणीय रहा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्राचार्य राजेश झा द्वारा किया गया. मौके पर संस्थापिका डॉली मुखर्जी के अलावा सुकृति बनर्जी, रूशाली मुखर्जी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है