रानीग्राम मिडिल स्कूल में पदस्थापित किये जाने के बावजूद शिक्षकों ने नहीं किया योगदान

विभिन्न मिडिल स्कूलों में शिक्षक पदस्थापित किये जाने के बावजूद अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों ने योगदान नहीं किया है.

By RAKESH KUMAR | May 9, 2025 11:51 PM

रानीश्वर. प्रखंड के रानीग्राम मिडिल स्कूल सहित विभिन्न मिडिल स्कूलों में शिक्षक पदस्थापित किये जाने के बावजूद अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों ने योगदान नहीं किया है. जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न 20 स्कूलों में शिक्षकों को पदस्थापित किया है. इनमें से 9 ऐसे शिक्षकों को पदस्थापित किया है जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्हें सिर्फ मिडिल स्कूल में पदस्थापन दिखाया गया है. ऐसे स्कूलों में शिक्षक पदस्थापित किये जाने का भले ही पत्र निकला हो, पर वास्तव में शिक्षक नहीं मिला. इसके अलावा मिडिल स्कूल रानीग्राम, सादीपुर, तरणी, जगदीशपुर, बांसकुली, सुखजोड़ा, पाटजोड़, सालतोला, धानभाषा आदि स्कूलों में 11 शिक्षक पदस्थापित किये गये हैं. बीइइओ सह बीआरसी समन्वयक एस्थेर मुर्मू ने बताया कि अभी तक तरणी, धान भाषा व जगदीशपुर स्कूल में 4 शिक्षकों ने योगदान किया है. जबकि रानीग्राम, सादीपुर, बांसकुली, सुखजोड़ा आदि स्कूलों में शिक्षकों ने योगदान नहीं किया है. जबकि रानीग्राम मिडिल में 9 शिक्षकों का पद सृजित है, जिनमें से सभी पद रिक्त हैं. स्कूल में एकमात्र पारा शिक्षक कार्यरत है. दूसरे स्कूल से एक शिक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि सादीपुर मिडिल स्कूल में 8 शिक्षकों में से मात्र दो ही शिक्षक पदस्थापित हैं. सुखजोड़ा में तीन पारा शिक्षक व एक सरकारी शिक्षक पदस्थापित हैं. जामजुड़ी मिडिल स्कूल शिक्षक विहीन है. एकमात्र पारा शिक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है. जानकारी के अनुसार सुखजोड़ा में जिस शिक्षक को पदस्थापित किया गया है, वे एक दिन स्कूल पहुंचे, पर दोबारा नहीं आये. दुमका से काफी दूरी पर सुखजोड़ा स्कूल होने के कारण वे योगदान नहीं करना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है