राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों का बड़ा योगदान: प्रमोदिनी

झारखंड आदिवासी शिक्षक संघ की ओर से कुरुवा स्थित एसडीसी सभागार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By RAKESH KUMAR | September 5, 2025 11:43 PM

दुमका. झारखंड आदिवासी शिक्षक संघ की ओर से कुरुवा स्थित एसडीसी सभागार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रमोदिनी हांसदा, डॉ एनोसेंट सोरेन और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मोहनलाल हेंब्रम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जेपीएससी परीक्षा में सफल छात्रों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. छात्राओं ने समूह नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. मुख्य अतिथि और संघ के सदस्य शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान की सराहना की. कार्यक्रम में शिक्षक, छात्र और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है