एसपी कॉलेज के शिक्षक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया मान

एसपी कॉलेज के भौतिकी विभाग के शिक्षक डॉ महेंद्र गोरे ने रूस के वैज्ञानिक प्रो बिजन साहा के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय शोधपत्र प्रकाशित किया है.

By ANAND JASWAL | October 14, 2025 7:44 PM

संवाददाता, दुमका एसपी कॉलेज के भौतिकी विभाग के शिक्षक डॉ महेंद्र गोरे ने रूस के वैज्ञानिक प्रो बिजन साहा के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय शोधपत्र प्रकाशित किया है. इससे न केवल कॉलेज बल्कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित हुआ है. शोध में ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने के लिए डार्क मैटर और डार्क एनर्जी को जोड़ते हुए “स्पिनर जनरलाइज्ड चैप्लिगिन गैस (GCG)” मॉडल विकसित किया गया. इस मॉडल ने हबल टेंशन की समस्या को हल करने में मदद की और ब्रह्मांड के विस्तार की धीमी दर का सटीक अनुमान लगाया. प्राचार्य डॉ केपी यादव ने डॉ गोरे को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है. विभागाध्यक्ष डॉ रविशंकर कुमार ने इसे आनेवाले शोधकर्ताओं के लिए प्रेरक उदाहरण बताया. शोध से विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त होगा और संस्थान का गौरव बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है