लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें छात्राएं, मिलेगी सफलता : डीएफओ

पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मसलिया में विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक का आयोजन एसएमसी अध्यक्ष सुनेमी टुडू की अध्यक्षता में किया गया.

By RAKESH KUMAR | December 23, 2025 11:53 PM

मसलिया. पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मसलिया में विशेष अभिभावक–शिक्षक बैठक का आयोजन एसएमसी अध्यक्ष सुनेमी टुडू की अध्यक्षता में किया गया. शुभारंभ जिला कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार मोदी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सूरज कुमार व विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. उच्च प्रदर्शन के लिए चयनित विद्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उत्कृष्ट उपस्थिति दर्ज करने वाली छात्राओं, रेलवे परीक्षा में टॉपर बच्चों, शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को सम्मानित किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. शैक्षणिक स्तर सराहनीय है. कमजोर छात्राओं के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विषयवार प्रदर्शनी के लिए लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों ने उनकी प्रस्तुति की सराहना की. बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यालय कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है