गांधी मैदान में ब्रह्मकुमारीज की चैतन्य देवियों की निकली झांकी
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का 25वां आयोजन इस वर्ष रजत जयंती के रूप में भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ.
संवाददाता, दुमका दुर्गापूजा की महासप्तमी पर गांधी मैदान में आध्यात्मिकता और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकी का 25वां आयोजन इस वर्ष रजत जयंती के रूप में भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में व जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने राजयोगिनी बीके जयमाला के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्वागत भाषण में बीके जयमाला ने झांकी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज की प्रस्तुत झांकियां केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज को आत्म-जागृति का गहरा संदेश देती हैं. उन्होंने कहा कि देवी वास्तव में कोई दूरस्थ शक्ति नहीं बल्कि हमारे भीतर विद्यमान दिव्य शक्तियों का प्रतीक है. जब आत्मा देह-अभिमान से मुक्त होकर संयम, सात्विकता, ब्रह्मचर्य और दिव्य गुणों को अपनाती है तभी उसका व्यक्तित्व देवी स्वरूप धारण करता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि देवी की आठ भुजाएं सहनशीलता, संयम रखने की, परखने की, न्याय करने की, निर्णय करने की, सामना करने की, विस्तार को संकीर्ण करने की, समेटने की, समायोजन करने की शक्ति जैसी आंतरिक शक्तियों का प्रतीक हैं. काम, क्रोध, लोभ, मोह जैसी आसुरी प्रवृत्तियों पर विजय पाकर ही आत्मा देवत्व को प्राप्त कर सकती है. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि चैतन्य देवियों की झांकी केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि समाज में सकारात्मकता, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन का सशक्त माध्यम है, उन्होंने आयोजन समिति को अद्भुत पहल के लिए बधाई दी. इस बार की झांकी में दुर्गा के रूप में 19 वर्षों के अनुभव के साथ बीके रेखा ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी. वहीं लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिकेय, गणेश और महिषासुर की भूमिकाएं क्रमशः श्रेया कुमारी, खुशी कुमारी, दिशा भगत, काजल, तनु, राहुल मिर्धा, कुणाल केशरी और निर्मल ने निभाईं. मेकअप आर्टिस्ट मौसमी मुर्मू एवं पूजा कुमारी का कार्य विशेष रूप से सराहा गया. बीके डॉ पीयूष रंजन ने बताया कि यह भव्य झांकी विजयादशमी तक प्रतिदिन प्रदर्शित होगी. उन्होंने कहा कि दर्शक यहां केवल धार्मिक दर्शन ही नहीं करेंगे बल्कि सच्चा आध्यात्मिक आनंद प्राप्त कर परमपिता परमात्मा से जुड़ने का अवसर भी पाएंगे. कार्यक्रम की सफलता में बंटी अग्रवाल, राजू अग्रवाल, कुंदन झा, रामानंद मिश्र, राधेश्याम वर्मा, प्रेम केशरी, संदीप कुमार जय बमबम, मनोज कुमार घोष, मुश्ताक अली, अर्जुन हरनानी, प्रेम प्रकाश, राम नारायण, दिवाकर, गणेश, रामप्रवेश, राजीव, मनोज केशरी, दुष्यंत कुमार, मधुकर राय, बिनोद साह सहित ब्रह्माकुमारी परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा. यहां सिविल सोसायटी के सौजन्य से प्याऊ की भी व्यवस्था की गई जिसका भी उद्घाटन उपायुक्त द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
