आंगनबाड़ी केंद्रों की जमीन संबंधी रिपोर्ट दो दिनों में दें : सीओ

शिकारीपाड़ा के अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व कर्मियों की बैठक सीओ कपिलदेव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By ANAND JASWAL | September 2, 2025 7:50 PM

प्रतिनिधि,दुमका नगर शिकारीपाड़ा के अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व कर्मियों की बैठक सीओ कपिलदेव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें लगान वसूली, जमीनी प्रतिवेदन,आपदा से संबंधित मामले की चर्चा की गयी. इस दौरान बताया गया कि अब तक 31.38 प्रतिशत लगान वसूली की गयी. 17 आंगनबाड़ी केंद्र व 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जमीन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें तीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन प्रतिवेदन लंबित है. सीओ ने राजस्व कर्मियों को दो दिनों के अंदर आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्रतिवेदन देने, आपदा से संबंधित 11 मामले को एक सप्ताह में निष्पादन करने, सितंबर तक 40 प्रतिशत लगान वसूली करने व जाति निवासी से संबंधित प्रमाण-पत्रों को समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी सीआइ स्नेहलता मुरमू, हराधन मुर्मू, राजेश कुमार राय, जॉन हांसदा आदि राजस्व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है