कड़ाके की ठंड में फर्श पर बैठकर परीक्षा देते दिखे छात्र-छात्राएं

विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अव्यवस्था उजागर, जिप उपाध्यक्ष ने की कार्रवाई की

By RAKESH KUMAR | December 8, 2025 11:34 PM

दुमका. जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने शनिवार को जामा और दुमका प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान शिक्षा व्यवस्था में गंभीर लापरवाही और अनियमितता उजागर हुई. जामा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुकुरतोपा चपड़िया में मध्याह्न भोजन चावल की आपूर्ति बाधित होने के कारण व्यवस्था ठप पायी गयी, जबकि छात्रों की उपस्थिति मात्र तीन देखी गयी. उपाध्यक्ष ने कुकुरतोपा राणा टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, जो पूरी तरह बंद पाया गया. उन्होंने इसे बच्चों के पोषण व प्रारंभिक शिक्षा में गंभीर हानि बताते हुए तत्काल सुधार की मांग की. इसके बाद उन्होंने दुमका प्रखंड के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय व नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा के दौरान बच्चों को स्मार्ट क्लास के बावजूद कड़ाके की ठंड में जमीन पर बैठकर परीक्षा देते देखा गया. कुछ विद्यालय शिक्षकों ने उपाध्यक्ष को बताया कि मध्याह्न भोजन के लिए मिलने वाला चावल निर्धारित मात्रा से कम दिया जा रहा है. कई बोरे 40 किलो की बजाय 38 किलो के रहते हैं. वजन की जांच की मांग पर वेंडर द्वारा धमकी दी जाती है. वेतन रोकने-रोकवाने की बातें भी कही जाती है. उपाध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन है. गरीब परिवारों के बच्चों के अधिकारों से खिलवाड़ है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अविलंब व्यवस्था सुधार नहीं की गयी तो प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है