मानसिक तनाव करने विद्यार्थियों को किया जागरूक

क्विज से विद्यार्थियों को मानसिक रूप से जागरूक बनाने का प्रयास किया गया. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा इसे 16 सितंबर तक आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है.

By ANAND JASWAL | September 11, 2025 8:10 PM

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर एक्सीलेंस एकेडमी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित संवाददाता, दुमका विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पवं अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग से आये पदाधिकारी रोहिणी निरजा तिर्की एवं मो जुल्फिकार अली भुट्टो की उपस्थिति में दो एक्सीलेंस एकेडमी दुधानी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक को भी मानसिक रूप से स्वस्थ रहने और आत्महत्या जैसे कृत्य से कैसे बचे अथवा आसपास में कोई अपना अगर मानसिक तनाव से ग्रस्त हो तो उसे पहचानने व उसका मदद करने का तरीका सिखाया गया. क्विज से विद्यार्थियों को मानसिक रूप से जागरूक बनाने का प्रयास किया गया. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा इसे 16 सितंबर तक आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है. अतिथियों ने कहा कि वर्तमान में छात्र-छात्राओं द्वारा मानसिक दबाव महसूस कर गलत कदम उठा लिए जाते हैं. इसके कारणों को उनके दैनिक व्यवहार से समझा जा सकता है. कार्यक्रम में अमृता कुमारी, मयंक मरांडी, सुप्रिया कुमारी, रूपलाल सोरेन, नेहा परवीन आदि छात्र-छात्राओं ने आगुंतक चिकित्सकों को धन्यवाद ज्ञापन किया. भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने की चाह रखी. संस्थान के निदेशक अबरार, शिक्षक रोहित प्रत्यय, मनीषा सोरेन, रेहान अहमद, शशि विश्वकर्मा, पवन कुमार, आरिफ अबरार, प्रशांत कुमार, अशरफ आदि कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है