टेक लीफ तकनीकी मेले का छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

इस तकनीकी मेले में विद्यार्थियों को एआई आधारित विज्ञान प्रदर्शनी, सेंसर-बेस्ड गेम्स एवं आधुनिक तकनीकों से संबंधित कई नवाचारों की जानकारी प्राप्त हुई.

By BINAY KUMAR | December 6, 2025 11:48 PM

दुमका नगर. वन विभाग, दुमका द्वारा आयोजित टेक लीफ नामक तकनीकी मेले में शनिवार को सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया. छात्रों का यह भ्रमण रसायन विभाग की शिक्षिका राफत शाहीन एवं कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस तकनीकी मेले में विद्यार्थियों को एआई आधारित विज्ञान प्रदर्शनी, सेंसर-बेस्ड गेम्स एवं आधुनिक तकनीकों से संबंधित कई नवाचारों की जानकारी प्राप्त हुई. मेले के संचालकों द्वारा छात्रों को टेक लीफ से जुड़ी नयी-नयी तकनीकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी, जिसे विद्यार्थियों ने अत्यंत रुचि के साथ ग्रहण किया. इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं अत्यंत उत्साहित एवं आनंदित दिखे. विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने कहा कि इस प्रकार के तकनीकी मेलों से विद्यार्थियों में तकनीक और प्रकृति दोनों के प्रति जागरूकता एवं रुचि का विकास होता है. वहीं सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों के बौद्धिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास को नयी दिशा मिलती है. विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस सफल और प्रेरणादायक तकनीकी मेले के आयोजन के लिए वन विभाग दुमका की काफी सराहना की एवं भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है