छात्राओं ने कला व तकनीकी समझ का किया प्रदर्शन
फेस ने प्रतिभा उन्मोचन कार्यक्रम का आयोजन किया. छात्राओं ने अपनी कला, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया.
पाकुड़ नगर. स्वयंसेवी संस्था फेस द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बालिका शिक्षा एवं किशोर-किशोरी कौशल विकास परियोजना के तहत प्रतिभा उन्मोचन कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड स्थित चापाडांगा प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी कला, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान परियोजना से जुड़ी छात्राओं ने संगीत, नृत्य, भाषण और नाटक जैसी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. वहीं फेस की किशोर-किशोरी सशक्तिकरण परियोजना के चार क्लस्टरों अंग्रेजी, डिजिटल लर्निंग, सिलाई एवं स्वास्थ्य की छात्राओं ने विषयवार स्व निर्मित मॉडल्स का प्रदर्शन किया. छात्राओं ने प्रत्येक मॉडल के उद्देश्य और उपयोगिता की विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता और फेस के मुख्य बोर्ड सदस्य उपस्थित रहे. उपायुक्त ने फेस द्वारा बालिका शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की मजबूत नींव भी तैयार करते हैं. उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से ऐसी नवाचारी सामाजिक पहलों को हर संभव सहयोग देने की बात कही. फेस संस्था की सचिव रितू पांडेय ने कहा कि संस्था सशक्त समाज निर्माण के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है. कार्यक्रम के सफल संचालन में मेहबूब आलम, प्रिया दास, निकिता झा, सहादत, देवज्योति सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
