बाल विवाह उन्मूलन को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन
किशोरियों के बीच वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक एवं छोटे बच्चों के बीच फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जामा. प्रखंड के बेदिया पंचायत अंतर्गत अमलाचातर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपस्थित किशोरियों के बीच वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक एवं छोटे बच्चों के बीच फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी ऋतु मौजूद थीं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया. वहीं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बच्चों, महिलाओं एवं किशोरी को कुपोषण मुक्त स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. सेविकाओं को संबोधित करते हुए जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी मॉड्यूल को लोकप्रिय बनाने, समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन एवं बच्चों के मोटापे को नियंत्रण करने की योजना की जानकारी विभिन्न माध्यमों से देने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मातृ एवं शिशु पोषण को बढ़ावा देना, डिजिटल पोषण ट्रैकर के उपयोग को प्रोत्साहित करना है. डिजिटल पोषण ट्रैकर से आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण सेवाओं की वास्तविक समय निगरानी और कुपोषण का शीघ्र पता लगाने और उसके प्रबंधन के लिए समुदाय-आधारित प्रोटोकॉल को बढ़ावा दिया गया. जीवनशैली और स्वस्थ भोजन विकल्पों को बढ़ावा देकर बच्चों में मोटापे से निपटने पर भी जोर दिया गया. फैन्सी ड्रेस में प्रथम स्थान रोनक कुमारी, द्वितीय स्थान गौरी कुमारी, तृतीय स्थान लक्ष्मी कुमारी को प्राप्त हुआ. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका मंजु देवी, किशोरी जानकी कुमारी, आंचल कुमारी, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, रूपा कुमारी, कल्पना कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
