संस्था ने पंचायत के संग बनायी स्वास्थ्य-सुधार की रणनीति

संस्था ने पंचायत के संग बनायी स्वास्थ्य-सुधार की रणनीति

By ANAND JASWAL | August 20, 2025 8:09 PM

प्रतिनिधि, गोपीकांदर. गोपीकांदर प्रखंड के पंचायत भवन परिसर में सिनी संस्था द्वारा आयोजित ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण परियोजना के तहत सामुदायिक बैठक में पंचायत मुखिया माइकल हेंब्रम ने शिक्षा, शिशु सुरक्षा, स्वास्थ्य-पोषण, किशोर-किशोरी विकास, बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसे विषयों पर प्रकाश डाला. मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने हेतु गर्भवती महिलाओं के नि:शुल्क इलाज, पंजीकरण व टीकाकरण पर जोर दिया गया. ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने और स्थानीय फल-सब्जियों से संतुलित आहार लेने की सलाह दी गयी. किशोरियों में स्वास्थ्य संबंधी अच्छी आदतें विकसित करने के लिए समूह निर्माण पर चर्चा हुई. जीवन चक्र, संसाधनों की प्राथमिकता, आंगनवाड़ी सेवाएं, शुद्ध पेयजल, संस्थागत प्रसव और पोषण सुधार पर विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही संचारी व गैर-संचारी रोगों की पहचान और रोकथाम पर ध्यान केंद्रित किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकारी एवं सामुदायिक योजनाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित कर व्यक्तिगत स्वास्थ्य खर्च घटाने और सामूहिक बचत को बढ़ावा देने का निर्णय लिया. इस मौके पर सिनी संस्था के पर्यवेक्षक अग्नेश सोरेन, मोबिलाइजर मंजीत कुमार, दीपक हरिजन, महिला पर्यवेक्षिका बालिका हेंब्रम, सेविका दशोती देवी, स्वास्थ्य सहिया पुष्पा देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है