राज्य स्तरीय गठित टीम ने खाद्य निगम के गोदाम निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

गोपीकांदर के पुराने ब्लॉक बिल्डिंग को तोड़कर एक हजार मीट्रिक टन क्षमता का नया गोदाम बनेगा. काठीकुंड में गोदाम के नए भवन के निर्माण को लेकर निरीक्षण के क्रम में दिशा निर्देश दिए गये.

By BINAY KUMAR | November 8, 2025 10:43 PM

काठीकुंड. राज्य स्तरीय गठित टीम द्वारा शनिवार को जिला अंतर्गत में खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया गया. काठीकुंड में गोदाम के नए भवन के निर्माण को लेकर निरीक्षण के क्रम में दिशा निर्देश दिए गये, वहीं गोपीकांदर में निर्माणधीन गोदाम का कार्य देखा गया. दोनों जगह निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण रखते हुए निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये गये. इसी दौरान टीम ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकान का भी निरीक्षण किया. मौक़े पर अधिकारी द्वारा गोदाम की नियमित साफ- सफाई रखने के साथ समय पर खाद्य वितरण करने हेतु निर्देशित किया. निरीक्षण टीम में खाद्य निदेशालय रांची की उप सचिव जेसी विनिता करकेट्टा , जिला आपूर्ति पदाधिकारी,डॉ राजशेखर, भवन प्रमण्डल दुमका के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी सौरभ कुमार उपस्थित थे. टीम ने इसी क्रम में गोपीकांदर के प्रखंड गोदाम का निरीक्षण किया. साथ में जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुमका शेखर कुमार शामिल एमओ सह बीडीओ गोपीकांदर विजय प्रकाश मरांडी, गोदाम प्रबंधक माइकल हेंब्रम मौजूद थे. प्रखंड विकास कार्यालय में बीडीओ श्री मरांडी ने डिप्टी सेक्रेट्री एवं डी एस ओ को बुक्के देकर स्वागत किया. सेक्रेट्री मेडम ने प्रखंड अनाज गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सभी तरह के रजिस्टर को बारीकी से देखी. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए. गोदाम में अलग – अलग जगह अनाज सहित अन्य समानों को बारीकी से देखी. साथ ही गोदाम में डीलर की सूची , प्राप्ति एवं वितरण से संबंधित सूची संधारण कर अंकित करने का दिशा निर्देश दिया गया. गोदाम की जर्जर स्थिति देखकर नाराजगी जाहिर की गयी. नए गोदाम बनाने के लिए प्रखंड परिसर में स्थल का चयन किया गया. एक हजार मैट्रिक टन क्षमता का गोदाम बनाने की पहल शुरू करते हुए पुराने जर्जर ब्लॉक भवन को तोड़ना शुरू कर उस स्थान पर नया गोदाम बनाने के लिए स्थल का भी चयन किया. इसके लिए कार्यपालक अभियंता विजय कुमार अग्रवाल तथा सहायक अभियंता अनिल कुमार बेसरा भी तकनीकी सहयोग के लिए पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है