खेल तनाव घटाकर शैक्षणिक प्रदर्शन को बनाता है बेहतर : प्राचार्य

एसएस विद्या विहार में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया.

By BINAY KUMAR | December 24, 2025 11:35 PM

दुमका. एसएस विद्या विहार दुमका में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ. प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और अपने कौशल के आधार पर पारितोषिक व मेडल प्राप्त किए. समापन समारोह में विद्यालय के सचिव निशांत विक्रम सिंह एवं प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. खेल न केवल तनाव को कम करता है, बल्कि शैक्षणिक प्रदर्शन को भी बेहतर बनाता है. विद्यालय के सचिव निशांत विक्रम सिंह ने कहा कि खेलकूद केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की कला सिखाता है. समापन दिवस पर विभिन्न खेल गतिविधियों में विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गयी. प्रतियोगिता में पीयूष कुमार, मोहम्मद आदिल, निरंजन पाल, निखिल, राजनंदनी कुमारी, जयंती टुडू, आयुष सिंह, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद वाहिद अली, मोहम्मद साहिल, राजकुमार मंडल, सुमित राजशेखर, आयुष आनंद, गौरव कुमार, प्रीतम कुमार, आदित्य में हरिया, फरहान, आदित्य कुमार गुप्ता, शैली कुमारी, दीपिका कुमारी, ओंकार आनंद, सुमित हांसदा, अनमोल कुमार, आयुषी कुमारी, अरीबा फातिमा, काशिफ, रेहान, आह्वान टुडू, शिवराज यादव, संभव झा, अल्फ्रेड टुडू, राजशेखर कुमार, अनुष्का कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रिंस कुमार मुर्मू, साहब प्रवीण, महक परवीन सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य चंद्रशेखर मल्लिक ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है