रामगढ़ के सभी 154 बूथों पर एसआईआर को लेकर विशेष शिविर का आयोजन

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित विशेष शिविर में संबंधित बीएलओ से मिलकर मैपिंग कराने का निर्देश दिया गया.

By BINAY KUMAR | November 29, 2025 11:38 PM

रामगढ़. प्रखंड के सभी 154 मतदान केंद्रों पर शनिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित विशेष शिविर का आयोजन किया गया. सभी मतदान केंद्रों पर आयोजित शिविर में संबंधित बीएलओ निर्धारित समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक वर्ष 2003 एवं 2024 की मतदाता सूचियों के साथ मौजूद थे. मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ ने वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान किया. जिन मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज नहीं था, उनकी मैपिंग उनके माता या पिता के नाम से की गयी. जिन महिलाओं या बहुओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में शामिल नहीं है, उन्हें अपने मायके की 2003 की मतदाता सूची में अंकित अपने पिता का नाम, राज्य का नाम, विधानसभा का नाम, मतदान केंद्र संख्या एवं मतदाता क्रमांक संख्या के साथ अपने संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ से मिलकर मैपिंग कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही वर्ष 2003 के बाद रामगढ़ प्रखंड में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले सभी मतदाताओं को अपने या अपने माता-पिता की मतदाता सूची का विवरण लाने का निर्देश दिया गया, भले ही उनका या उनके माता-पिता का नाम देश के किसी भी मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज हो. बीएलओ ने मतदाताओं को बताया कि जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाएगी, उन्हें अन्य कागजी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा. यदि मतदाता का नाम वर्तमान सूची में नहीं है तो उसकी मैपिंग अभी नहीं हो पाएगी. ऐसे मतदाताओं को एसआईआर प्रारंभ होने के दौरान 11 प्रकार के दस्तावेजों से संबंधित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाएगी, उनका नाम प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता सूची से स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा और वे मतदान के अधिकार से वंचित हो जाएंगे.मतदाता सूची के मिलान कार्य के निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचक निबंधन कार्यालय दुमका के कयूम परवेज तथा प्रखंड निर्वाचक निबंधन कार्यालय के सनोज कुमार ने रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है