एसपी ने की अपराध नियंत्रण व सुरक्षा की समीक्षा

लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर एसडीपीओ, डीएसपी व थानेदारों को निर्देश दिया. साइबर अपराध, वाहन चोरी और अवैध गतिविधियों पर भी चर्चा हुई.

By BINAY KUMAR | November 25, 2025 11:06 PM

बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना कार्यालय में मंगलवार को एसपी पीताम्बर खेरवार की अध्यक्षता में एसडीपीओ अमित कच्छप, डीएसपी सह जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल व क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र के थानेदारों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने जरमुंडी थाना परिसर में क्राइम बैठक में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा समीक्षा पर चर्चा की. उन्होंने लंबित मामलों के निपटारे, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा साइबर अपराध, वाहन चोरी और अवैध गतिविधियों पर भी चर्चा हुई. एसपी ने लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. साइबर अपराध के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और इसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. वाहन चोरी के मामलों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान और रिकवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. एसपी ने विभिन्न थाना क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्त में तेजी लायी जाये. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाये तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. बैठक में तालझारी थाना प्रभारी अजित कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव, रामगढ़ थाना प्रभारी मनीष कुमार, सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है