पुत्र ने कुल्हाड़ी से पिता की हत्या की, नशे में दिया वारदात को अंजाम
कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर पिता को मौत के घाट उतारा
प्रतिनिधि, सरैयाहाट
दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के बोदवा टीला गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक पुत्र ने अपने ही पिता तूतीराम हांसदा (55) की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी बेटा जीतन हांसदा हाथ में हत्या में उपयोग की गयी कुल्हाड़ी लेकर गली में घूम रहा है और किसी को घर में प्रवेश नहीं करने दे रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस जब घर के अंदर पहुंची, तो तूतीराम हांसदा का शव आंगन में खून से लथपथ पड़ा मिला. उसके चेहरे पर गहरे जख्मों के कई निशान थे. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी ने पहले घर के सदस्यों में अपनी मां और बहनों को बाहर निकाल दिया, फिर अंदर से दरवाजा बंद कर पिता पर कुल्हाड़ी से बार-बार वार किया. आरोपी ने उनके चेहरे पर बेरहमी से गंड़ासे से वार कर लहूलुहान कर दिया था. जिससे वह आंगन में गिर गया और उसकी मौत हो गयी. चेहरे पर कुल्हाड़ी से किये गये प्रहार से इतने जख्म थे कि जिसने भी शव देखा, वह विचलित हाे रहा था. बताया गया कि हत्या के बाद जीतन नशे की हालत में बाहर घूमता रहा. मृतक को दो बेटा व दो बेटी है.कोट
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह अत्यधिक शराब के नशे में है. इस कारण पूछताछ नहीं की जा सकी है. हत्या किस कारण से की गयी है, उसकी जांच चल रही है. परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.– राजेंद्र यादव, थाना प्रभारी सरैयाहाट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
