कड़ाके की ठंड में हॉकर्स के बीच समाजसेवी ने बांटे कंबल व टोपी

दुमका बस पड़ाव पहुंचकर अखबार हॉकरों के बीच कंबल और टोपी का वितरण किया. ठिठुरती ठंड में कंबल और टोपी पाकर हॉकरों के चेहरे पर खुशी दिखी.

By ANAND JASWAL | December 23, 2025 7:22 PM

संवाददाता, दुमका बीते कुछ दिनों से कड़ाके ठंड ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. इसके बावजूद अखबार हॉकर रोजाना अहले सुबह अखबार लेकर लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं. उनकी इस मेहनत और संघर्ष को देखते हुए दुमका के व्यवसायी सह समाजसेवी सुमित पटवारी ने मंगलवार की सुबह दुमका बस पड़ाव पहुंचकर अखबार हॉकरों के बीच कंबल और टोपी का वितरण किया. ठिठुरती ठंड में कंबल और टोपी पाकर हॉकरों के चेहरे पर खुशी दिखी. सुमित पटवारी ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा धर्म मानव सेवा है. ठंड के मौसम में अखबार हॉकरों के बीच कंबल और टोपी का वितरण कर उन्हें आत्मिक संतोष की अनुभूति हो रही है. कोई अन्य जरूरतमंद ठंड से परेशान है और उसे कंबल की आवश्यकता है, तो वह उन तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. सामाजिक कार्य में उनके मित्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. मौके पर रवि मेहारिया, नंद किशोर भंडारी, राजेश कुमार, सचिन पटवारी, पवन राणा, रवि पटवारी और शिव कुमार अग्रवाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है