डीलरों को मिली 4 जी नेटवर्क वाली स्मार्ट पीडीएस मशीन

एमओ ने धोती-साड़ी वितरण कराने का दिया निर्देश

By RAKESH KUMAR | August 19, 2025 11:42 PM

रानीश्वर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में दुकानदारों को मुख्य रूप से ग्रीन कार्ड का चावल का वितरण और धोती साड़ी के वितरण पर चर्चा की गयी. सितंबर का ग्रीन कार्ड का चावल जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को भेज दिया गया है. कुछ दुकानदारों के द्वारा वितरण कार्य शुरू नहीं किया गया है. इसके लिए बीडीओ सह एमओ ने पीडीएस दुकानदारों को वितरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम छमाही के लिए धोती साड़ी प्रखंड को प्राप्त हो चुका है. एक सप्ताह के अंदर सभी पीडीएस दुकानदारों को धोती साड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश प्रखंड नाजीर को और प्रभारी एजीएम विश्वनाथ सिंह को दिया. इसके अतिरिक्त पीडीएस दुकानदारों को 4 जी आधारित स्मार्ट पीडीएस सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया. उपयोग से वितरण कार्यों में भी तेजी हो सकेगा. मौके पर सहायक गोदाम प्रबंधक, तकनीशियन सुनीराम हांसदा, विवेक कुमार, जगबंधु मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है