एसकेएमयू. यूजी सेमेस्टर-3 की परीक्षा 20 से
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-3 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 20 दिसंबर से 20 जनवरी 2026 तक पूरे एक माह चलेगी.
दुमका. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-3, सत्र 2023-27 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. उक्त परीक्षा 20 दिसंबर 2025 से 20 जनवरी 2026 तक पूरे एक माह चलेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा विभाग द्वारा सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में बॉटनी, रसायन शास्त्र, भू-विज्ञान, भौतिकी, जूलॉजी, भूगोल, समाजशास्त्र, गणित, गृह विज्ञान, संगीत, सांख्यिकी और कंप्यूटर अनुप्रयोग शामिल हैं. वहीं ग्रुप-बी में हिन्दी, संताली, बंगाली, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, फ़ारसी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, एआईएच एवं सी तथा गांधी विचारधारा, ग्रामीण अर्थशास्त्र, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा, लेखा एवं वित्तीय सेवा, प्रबंधन व व्यवसाय व प्रबंधन को शामिल किया गया है, जबकि ग्रुप-सी में इतिहास, श्रम एवं सामाजिक कल्याण, दर्शनशास्त्र, राजनीति शास्त्र, मनोविज्ञान और मानव-विज्ञान (एंथ्रोपोलॉजी) विषय शामिल हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कुनुल कांदिर के निर्देश पर यह परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. बता दें कि इसी परीक्षा में स्किल एन्हांसमेंट और एबिलिटी एन्हांसमेंट विषयों की परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में ली जाएगी. स्किल एन्हांसमेंट विषयों में डिजिटल मार्केटिंग, स्पोकन इंग्लिश, स्पोकन संस्कृत, कम्युनिकेशन इन प्रोफेशनल लाइफ, आधार संस्कृति, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट शामिल है. वहीं एबिलिटी एन्हांसमेंट में हिन्दी, इंग्लिश, पर्शियन, उर्दू, संथाली, संस्कृत और बंगाली विषय शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
