एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से की मुलाकात

शोध-अनुसंधान को बढ़ावा देने की जतायी अपेक्षा

By RAKESH KUMAR | May 13, 2025 11:56 PM

दुमका. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दुमका इकाई के कार्यकर्ताओं की टोली ने मंगलवार को सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रो (डॉ) कुनुल कंदीर से मुलाकात की. छात्र नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कुलपति को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्र सुविधाओं के विस्तार और अनुसंधान को बढ़ावा देने की अपेक्षाएं व्यक्त की. नगर मंत्री गणेश मुर्मू ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रोफेसर कुनुल कंदीर के नेतृत्व में एसकेएमयू छात्रों के लिए नवीन शैक्षणिक माहौल विकसित करेगा. एबीवीपी ने विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाओं की मांग भी रखी, जिसमें पुस्तकालय, शोध और छात्रावास सुविधाएं शामिल हैं. सभी महाविद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्षों की बहाली की भी मांग उठायी गयी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने छात्रहित में कई मुद्दों पर चर्चा की. विश्वविद्यालय के विकास के लिए सुझाव प्रस्तुत किया. एबीवीपी ने कुलपति को आश्वस्त किया कि वे विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है. प्रतिनिधिमंडल में विभाग संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र झा, नगर मंत्री गणेश मुर्मू, नगर सह मंत्री अमन शाह, विशाल गुप्ता, विवेक धर, लखनारायण दास, आदित्य रजक, अमित ठाकुर, विकास भगत, अनूप देता, अमन शर्मा, राज केशरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है