एसकेएमयू: बीएड की परीक्षा परिणाम जारी, 11 अभ्यर्थियों का चयन, एक पद रहा खाली

एसकेएमयू: बीएड की परीक्षा परिणाम जारी, 11 अभ्यर्थियों का चयन, एक पद रहा खाली

By ANAND JASWAL | August 20, 2025 8:03 PM

संवाददाता, दुमका. एसकेएमयू ने बुधवार को बीएड विभाग में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया का परिणाम घोषित किया. इस प्रक्रिया में कुल 12 पदों के लिए चयनित 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जबकि एक पद रिक्त रह गया है. विश्वविद्यालय ने 13 अगस्त को वॉक-इन-इंटरव्यू के आयोजन के लिए विज्ञापन जारी किया था, जिसकी प्रक्रिया 18 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई. इस चयन प्रक्रिया में बाहरी विषय विशेषज्ञों की भी भागीदारी रही. चयनित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियां विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों जैसे एसपी कॉलेज दुमका, एएस कॉलेज देवघर, गोड्डा कॉलेज, पाकुड़ कॉलेज और साहेबगंज कॉलेज में की जायेंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने चयनित सभी सहायक प्राध्यापकों को निर्देश दिया है कि वे 10 कार्यदिवसों के भीतर संबंधित महाविद्यालय में अपना योगदान दें. चयन सूची इस प्रकार है: शिक्षा में दृष्टिकोण (Perspective in Education) – अदिति सुरिन. फाइन आर्ट्स – श्रीधर मुंडा. स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा – प्रदीप कुजूर, बबीता कुमारी, प्रवीण सोरेन. गणित (पेडागॉजी) – मौसुमी मुखर्जी, मनीला मनीषा कंदुलना. विज्ञान (पेडागॉजी) – डॉ देवोप्रिय सरकार, डॉ संगीता कुमारी, संगीता तिर्की. परफॉर्मिंग आर्ट्स – आनंदवर्धन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है