शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे जरमुंडी के छह चयनित शिक्षक

बासा्किनाथ पार्वती इंटर महाविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा।

By ANAND JASWAL | September 3, 2025 6:49 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. जरमुंडी के बाबा बासुकिनाथ पार्वती इंटर महाविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह होगा. राज्यसभा के पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार को हुई चयन समिति की बैठक में प्रखंड के छह शिक्षकों का सम्मान के लिए चयन किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड स्तरीय चयन समिति द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोड़ासारे के उमेश चंद्र मंडल, प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा-02 के संजय कुमार साह, प्राथमिक विद्यालय बांग्ला जरमुंडी के मीतारानी गण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जौंका के मनोज कुमार मोदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटिम्बा के पवन राउत एवं प्राथमिक विद्यालय सठियारी के सर्वे मरांडी को सम्मानित किया जाएगा. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करते हैं. इस मौके पर शिक्षक चयन समिति के सदस्य सहदेव मंडल, मांगन प्रसाद राव, अशोक कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है