कमरे में पुआल के बीच से छह फीट लंबा काला कोबरा पकड़ा

चिकनिया गांव में सोमवार दोपहर छह फीट लंबा काला नाग दिखने से हड़कंप मच गया। सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर मंडल पुआल निकालते समय सांप देखकर डर गए, जिससे परिवार और गांव में दहशत फैल गई। बालेश्वर ने डीएफओ सात्विक को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम एक घंटे में पहुंची। सर्प मित्रों की मदद से टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ा और मसलिया के गुमरो जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू टीम में वनरक्षी बर्नार्ड मरांडी, चालक टुकटुक मंडल और राधेश्याम शामिल थे। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खतरनाक जीव दिखने पर खुद से कुछ न करें और तुरंत वन विभाग या सर्प मित्रों को सूचित करें।

By ANAND JASWAL | October 6, 2025 7:46 PM

प्रतिनिधि, जामा. जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया गांव में सोमवार दोपहर एक छह फीट लंबा काला नाग निकलने से अफरातफरी मच गयी. सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर मंडल अपने कमरे से पुआल निकालते समय सांप को देखकर डर गए. परिजनों के होश उड़ गए और गांव में दहशत फैल गयी. बालेश्वर मंडल ने तत्काल डीएफओ सात्विक को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम एक घंटे में मौके पर पहुंची. सर्प मित्रों की मदद से टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ा और मसलिया के गुमरो जंगल में छोड़ दिया. रेस्क्यू टीम में वनरक्षी बर्नार्ड मरांडी, चालक टुकटुक मंडल और राधेश्याम शामिल थे. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खतरनाक जीव दिखने पर खुद से कुछ न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग या सर्प मित्रों को सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है