खो-खो में झारखंड चैंपियन बनी सिटिकबोना की टीम

जरमुंडी प्रखंड के प्रिय अंजली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सिटिकबोना लव कुश छात्रावास की खो-खो टीम ने धनबाद में आयोजित 36वीं प्रांतीय शिशु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता में चैंपियन का खिताब जीता। टीम ने क्वार्टर फाइनल में एसएसवीएम सिनिडीह को 25-0, सेमीफाइनल में एसएसवीएम रजरप्पा प्रोजेक्ट को 12-9 और फाइनल में एसएसवीएम लोहरदगा को 21-8 से हराया। टीम के कोच आचार्य अमित के मार्गदर्शन में यह सफलता मिली। विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मधूप ने बताया कि प्रतियोगिता स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, रतनपुर में आयोजित हुई। टीम के सदस्य एवं स्कूल के कई शिक्षक एवं समिति के सदस्य जीत पर खुश होकर बधाई देने उपस्थित थे।

By ANAND JASWAL | December 21, 2025 7:20 PM

एसएसवीएम लोहरदगा को 21-08 से हराकर जीता खिताब प्रतिनिधि, बासुकिनाथ. विद्या विकास समिति द्वारा धनबाद में आयोजित 36वीं प्रांतीय शिशु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. जरमुंडी प्रखंड के प्रिय अंजली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सिटिकबोना लव कुश छात्रावास की खो-खो टीम ने इस प्रतियोगिता में चैम्पियन का खिताब जीता. स्कूल प्राचार्य रविंद्र कुमार मधूप ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर, रतनपुर, टुंडी, धनबाद में आयोजित की गई थी. खो-खो टीम के कोच एवं संरक्षक आचार्य अमित ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रिय अंजली स.शि.वि., सिटिकबोना की छात्राओं तथा छात्रों की खो-खो टीम ने झारखंड चैम्पियनशिप में विजय हासिल की. सिटिकबोना खो-खो टीम ने अपने कप्तान नागेश्वर मांझी, उप-कप्तान समीर सोरेन के नेतृत्व में रूपेश सोरेन, विक्की दर्वे, साहिल सोरेन, दिलीप मुर्मू, दिनेश राय, जितेंद्र हेंब्रम, अनूप लाल मुर्मू तथा शिव टुडू के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्वार्टर फाइनल में एसएसवीएम सिनिडीह को 25-0 से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में एसएसवीएम रजरप्पा प्रोजेक्ट को 12-09 से पराजित कर टीम ने फाइनल में जगह बनाई. फाइनल मुकाबले में सिटिकबोना खो-खो टीम ने एसएसवीएम लोहरदगा को 21-08 से हराकर प्रांतीय खेलकूद समारोह 2025 में पूरे झारखंड में चैंपियन पुरस्कार प्राप्त किया. यह सफलता खो-खो टीम के कोच एवं संरक्षक आचार्य अमित के मार्गदर्शन में हासिल हुई. सिटिकबोना विद्यालय के आचार्य अमीन, सुनील, सुभाष, शिवजी, पंकज, अजय एवं आचार्य सुनीता ने टीम को बधाई दी. विद्यालय समिति के सदस्य लक्ष्मण, ब्रजकिशोर, ब्रेन टुडू, सुरेश मंडल, सुरेश मुर्मू, प्रमोद कुमार, सावित्री, किस्कू, आनंदी देवी, सुरजमुनी, सुशील सोरेन आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है