कर्नाटक को 7-0 से हराकर सिटिकबोना ने सेमीफाइनल में पहुंचा
टीम ने इसके पूर्व के मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम को 5-1 गोल यानी कुल चार गोल के अंतर से, जबकि क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में कर्नाटक की टीम को 7-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में अपना स्थान बनाया.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ प्रिय अंजली सरस्वती शिशु मंदिर सिटिकबोना जरमुंडी की फुटबॉल टीम हरियाणा कुरुक्षेत्र में चल रहे अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची. टीम ने इसके पूर्व के मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम को 5-1 गोल यानी कुल चार गोल के अंतर से, जबकि क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में कर्नाटक की टीम को 7-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में अपना स्थान बनाया. शनिवार को सिटिकबोना की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर क्षेत्र से भिड़ेगी. सिटिकबोना फुटबाल टीम संरक्षक आचार्य अमीन सोरेन, रमेश हांसदा, अमित दर्वे, लाल किशोर मरांडी, सिलेश मुर्मू, आशीष मुर्मू, सुशील सोरेन, अंकित हेंब्रम, अमित मरांडी, नागेश्वर मांझी, राजेंद्र मरांडी, प्रमोद हेम्ब्रम, साहिल सोरेन, रूपेश सोरेन, समीर सोरेन एवं राकेश सोरेन के साथ गयी है. इस टीम के कप्तान आशीष मुर्मू, उप कप्तान अंकित चौधरी हेंब्रम और कोच अमीन सोरेन है. विद्यालय परिवार के सदस्यों ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
