अस्पताल चोरी कांड में एसआईटी ने तेज की जांच

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चोरी हुए उपकरणों की गिनती और मिलान का कार्य दिनभर जारी रहा.

By BINAY KUMAR | December 10, 2025 11:08 PM

हंसडीहा. हंसडीहा स्थित मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में बहुचर्चित चोरी प्रकरण में विशेष जांच दल ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जरमुंडी अमित कच्छप के नेतृत्व में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी अस्पताल परिसर में जांच-पड़ताल में जुटी रही. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चोरी हुए उपकरणों की गिनती और मिलान का कार्य दिनभर जारी रहा. अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, डायग्नोस्टिक सेंटर, ऑक्सीजन प्लांट समेत सभी तकनीकी कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. जिन कक्षों में पहले महंगे उपकरण लगे थे, वहां अब सिर्फ खाली रैक, कटे हुए तार और बिखरे पुर्जे नजर आ रहे हैं. प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अस्पताल से एसी यूनिट तोड़कर ले जाया गया है. वहीं पंखे, मॉनिटर, ऑक्सीजन पाइपलाइन के हिस्से, ट्रांसफर्मर से जुड़े उपकरण समेत कई महत्वपूर्ण संसाधन चोरी हुए हैं. तीन दिन से जारी है गिनती प्रक्रिया : स्वास्थ्य विभाग की टीम चोरी हुए उपकरणों की वास्तविक संख्या का आकलन कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि उपकरणों की संख्या अधिक होने के कारण गिनती प्रक्रिया समय ले रही है और तीसरे दिन भी इसे पूरा नहीं किया जा सका है.एसआईटी के साथ फिंगरप्रिंट एवं तकनीकी सेल की टीम भी समन्वय में कार्य कर रही है. घटनास्थल से प्राप्त फिंगरप्रिंट, टूटे ताले और तकनीकी साक्ष्य पहले ही जब्त कर लिए गए हैं. इनकी फोरेंसिक जांच चल रही है. चोरी की घटना से जनता में आक्रोश, अस्पताल बंद रहने से घटी घटना : करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक अस्पताल में इतनी बड़ी चोरी सामने आने के बाद क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि जिस अस्पताल से इलाज की उम्मीद थी. सरकार की उदासीनता व प्रशासनिक लापरवाही के कारण बदहाल स्थिति में पहुंच गया है. आमजन दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एसआईटी जल्द ही अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है