भागवत कथा के श्रवण से कट जाते हैं पाप : सोमनाथ शर्मा

मसलिया के सापचला में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में सोमवार को पांचवें दिन सोमनाथ शर्मा ने कथा के माध्यम से कहा कि देवी भागवत एक अत्यंत गोपनीय पुराण है.

By RAKESH KUMAR | March 25, 2025 11:41 PM

दलाही. मसलिया के सापचला में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा में सोमवार को पांचवें दिन सोमनाथ शर्मा ने कथा के माध्यम से कहा कि देवी भागवत एक अत्यंत गोपनीय पुराण है. इसका वर्णन सर्वप्रथम भगवान शिव ने महात्मा नारद के लिए किया था. इसका मुख्य विषय भक्ति और योग है. इसमें कृष्ण को सभी देवों का भगवान के रूप में चित्रित किया गया है. पुराण में रस भाव की भक्ति का निरुपण भी किया गया है. देवी भागवत पुराण के अध्ययन और उसके श्रवण मात्र से ही मनुष्य के सभी पाप समाप्त हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है