श्री श्याम सेवा परिवार ने जरूरतमंदों की सेवा के पूरे किए 500 दिन

यह सेवा 15 जुलाई 2024 को स्थानीय फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर जरूरतमंदों के बीच शुरू की गयी थी. यह सेवा लगातार बिना रुकावट के चलती जा रही थी.

By BINAY KUMAR | November 27, 2025 11:01 PM

दुमका नगर. श्री श्याम सेवा परिवार गुरुवार को अपनी नि:शुल्क चाय, बिस्किट सेवा का लगातार 500 दिन पूरा किया. यह सेवा 15 जुलाई 2024 को स्थानीय फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर जरूरतमंदों के बीच शुरू की गयी थी. यह सेवा लगातार बिना रुकावट के चलती जा रही थी. इन 500 दिनों में श्री श्याम सेवा परिवार ने लगभग 1,30,000 जरूरतमंदों के बीच अपनी सेवा प्रदान की है. श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्य जरूरतमंदों को रक्तदान भी करते हैं. समय-समय पर नेत्रहीन विद्यार्थियों के बीच कंबल, चौकी, फल एवं खाद्य पदार्थों का वितरण भी करती आ रही है. इस अवसर पर परिवार के सदस्य पारस हिम्मतसिंहका ने बताया कि इस कार्य को सुचारू रूप से करने में समाज का सहयोग मिला है. श्याम प्रभु की कृपा से यह सेवा निरंतर जरूरतमंदों के बीच जारी रहेगी. किसी भी व्यक्ति को अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, अपने पूर्वजों की याद में या अन्य किसी कारणों से अगर जन सेवा करनी है तो वह श्याम सेवा परिवार से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि विशेष जनसेवा जनकल्याण एवं सभी स्वस्थ रहे, इसी भावना को समर्पित है. इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क चाय, बिस्किट के अलावा पावरोटी, फल, मूढ़ी मिक्सर का भी वितरण हुआ. मौके पर पारस हिम्मतसिंहका, अंजन भालोटिया, नीरज मोदी, कमलेश अग्रवाल, संदीप वर्मा, श्रवण नारनौली, अजीत मेहारिया, राधेश्याम भालोटिया, अर्जुन भालोटिया, राजेंद्र मेहारिया, हरि मोदी, दिलीप भुवानिया, नीलम मोर, सीमा हिम्मतसिंहका, विनीत वर्मा, सारिका अग्रवाल भी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है