अधूरे आवास को पूर्ण दिखाकर भुगतान करानेवाले कर्मियों को शो-कॉज

बृंदावनी पंचायत की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गड़बड़ी का मामला

By RAKESH KUMAR | September 11, 2025 11:41 PM

रानीश्वर. बृंदावनी पंचायत के बेलवुनी उर्फ बृंदावनी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने पर गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने ग्राम भ्रमण कर आवास निर्माण का जायजा लिया. इसमें पता चला कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत भागीरथ मंडल, भेला सिंह और शिखा बारिक को योजना का लाभ मिला था. तीनों को योजना की तीन-तीन किस्तों की राशि भी भुगतान कर दी गयी थी. हालांकि, निरीक्षण में पाया गया कि दो लाभुकों के आवास केवल लिंटर लेवल तक बने थे, जबकि एक लाभुक भोला सिंह का आवास प्लिंथ लेवल तक भी नहीं बना था. इसके बावजूद तीनों आवास को पूर्ण दिखाकर सारी राशि भुगतान की गयी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि योजना के तहत जालसाजी की गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पंचायत सचिव, स्वयं सेवक और प्रखंड समन्वयक से स्पष्टीकरण लिया जा रहा है. इसके साथ ही तीनों लाभुकों को भी नोटिस जारी किया गया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद इस मामले में आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर बृंदावनी और बांसकुली पंचायत सचिवालय में भी आवास योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें पंचायत सचिव और मुखिया उपस्थित थे. यह मामला योजना की पारदर्शिता और निगरानी की आवश्यकता को स्पष्ट करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है