कम रोजगार सृजन पर रोजगार सेवकों का मानदेय रोककर शो-कॉज
मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना की समीक्षा के क्रम में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की.
रानीश्वर. प्रखंड के सभागार में गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने पदाधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. अबुआ आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25, पीएम आवास और पीएम जनमन आवास योजना के जिन लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है, उन लाभुकों को ढलाई कार्य अविलंब पूरा करने के साथ-साथ सभी स्तरों के लिए किये गये भुगतान के विरुद्ध कार्य पूर्ण कराने हेतु संबंधित पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया. मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना की समीक्षा के क्रम में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही चार पंचायत कुमिरदहा, पाटजोड़, सादीपुर व सुखजोड़ा में मनरेगा के तहत मजदूरों का काम आवंटन कम होने पर संबंधित रोजगार सेवकों को स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक मानदेय स्थगित रखने का निर्देश दिया. सभी पंचायतों में कम से कम 100 मजदूरों को काम उपलब्ध कराने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया गया. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत योग्य लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने, बिरसा सिंचाई कूप योजना स्थल के नजदीक दलहन की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. सभी पंचायतों में सभी प्रकार के पेंशन योजना के लाभुकों का सामाजिक अंकेक्षण विभाग द्वारा 8 दिसंबर को कराये जाने की जानकारी पंचायत सचिवों को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
