शॉर्ट सर्कल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, जोगिया की टीम बनी विजेता
क्रिकेट प्रतियोगिता नाॅक आउट फॉर्मेट में खेली गयी. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. उद्घाटन मैच बदरा एवं जोगिया की टीम के बीच खेला गया.
रामगढ़.
यंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में रामगढ़ के ब्लाॅक रोड स्थित खेल मैदान में पहली बार शॉर्ट सर्कल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा एवं थाना प्रभारी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. क्रिकेट प्रतियोगिता नाॅक आउट फॉर्मेट में खेली गयी. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. उद्घाटन मैच बदरा एवं जोगिया की टीम के बीच खेला गया. आठ-आठ ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोगिया की टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवरों में 12 चौके लगाए. वहीं बदरा टीम के खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र आठ चौके लगा सके. प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रामगढ़ टीम, ब्लॉक टीम, जोगिया टीम तथा शंकरपुर की टीम पहुंची. जहां रामगढ़ की टीम का मुकाबला ब्लॉक की टीम के साथ हुआ. ब्लाॅक की टीम ने रामगढ़ टीम को जबकि दूसरे सेमीफाइनल में जोगिया की टीम ने शंकरपुर की टीम को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लाॅक की टीम 6 ओवर में मात्र 5 चौके ही लगा सकी. वहीं जोगिया की टीम ने मात्र 2 ओवर 3 गेंदों में ही 6 चौके लगाकर प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया. रामगढ़ में पहली बार आयोजित नाइट शाॅट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. प्रतियोगिता की आयोजक यंग क्लब रामगढ़ द्वारा विजेता, उपविजेता, बेस्ट बॉलर एवं मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
