विधवा को शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज

युवक ने विधवा को शादी करने का वादा किया और उसके साथ कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा.

By ANAND JASWAL | June 25, 2025 9:19 PM

संवाददाता, दुमका. विधवा को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में दुमका शहर के शिवपहाड़ निवासी राजकुमार साह नाम के युवक के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह कार्रवाई पीड़िता के लिखित बयान के आधार पर पुलिस ने की है. महिला का आरोप है कि उसके पति की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है. उससे उसका एक बच्चा भी है. विधवा होने का नाजायज फायदा उठाते हुए युवक राज कुमार साह उसके घर अक्सर आना-जाना किया करता था. युवक ने विधवा को शादी करने का वादा किया और उसके साथ कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. पर उसने जब युवक पर शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो युवक ने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद उसने आना-जाना करना भी बंद कर दिया. उसने कई बार युवक से मिलकर उसपर शादी करने के लिए दबाव बनाया, पर वह तैयार नहीं हुआ. मंगलवार की रात महिला ने नगर थाना पहुंचकर युवक के विरुद्ध लिखित शिकायत की और यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है