हो-हंगामे के बीच एकतला में नहीं हो सका सेविका का चयन

छोटा कामती आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका चयन हेतु इसके पहले भी कई बार आमसभा आयोजित की गयी है. पर प्रत्येक बार आमसभा हो-हंगामा के चलते रद्द कर दिया गया था.

By ANAND JASWAL | June 25, 2025 7:11 PM

रानीश्वर. बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बुधवार को सुखजोड़ा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र एकतला व पाथरा पंचायत के छोटा कामती में आंगनबाड़ी सेविका चयन हेतु आमसभा आयोजित थी. एकतला की आमसभा में ग्रामीणों द्वारा सेविका चयन को लेकर हो-हंगामा किये जाने के कारण वहां उपस्थित सीडीपीओ गीता एलबिना बेसरा ने आमसभा रद्द कर दी. एकतला में सेविका के लिए कई उम्मीदवार थे. वहीं छोटा कामती आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका चयन के लिए दो उम्मीदवार जबा बागती व रिंपा बागती थीं. आमसभा में सेविका के लिए रिंपा बागती का चयन किया गया, पर ग्रामीणों द्वारा रिंपा बागती का निवास प्रमाण पत्र में गड़बड़ी की शिकायत किये जाने पर तय हुआ कि उनके निवास प्रमाण पत्र की जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. छोटा कामती आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका चयन हेतु इसके पहले भी कई बार आमसभा आयोजित की गयी है. पर प्रत्येक बार आमसभा हो-हंगामा के चलते रद्द कर दिया गया था. इस बार पुलिस बल की उपस्थिति में आमसभा आयोजित हुई थी. आमसभा में सीडीपीओ गीता एलबिना बेसरा, महिला पर्यवेक्षिका बुलु रानी घोष, संबंधित पंचायत के मुखिया, शिक्षक, एएनएम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है