प्री-आरडी कैम्प के लिए एसकेएमयू में चयन शिविर का हुआ आयोजन
इसमें शारीरिक मापदंड, परेड अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सांस्कृतिक योग्यता और साक्षात्कार जैसे मानक शामिल थे. संताल परगना के छह जिलों के 17 महाविद्यालयों से 128 स्वयंसेवकों ने भाग लिया.
संवाददाता, दुमका. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली-2026 हेतु विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया. यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ. कुलपति प्रोफेसर डॉ कुनुल कंदिर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में चयनित होना न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि विश्वविद्यालय और राज्य के गौरव का प्रतीक भी है. एनएसएस प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने चयन प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसमें शारीरिक मापदंड, परेड अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सांस्कृतिक योग्यता और साक्षात्कार जैसे मानक शामिल थे. संताल परगना के छह जिलों के 17 महाविद्यालयों से 128 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया के संचालन में कार्यक्रम पदाधिकारी देवकी पंजियारा, बासुकिनाथ झा, निमिषा रिचर्ड होरो, रूपम कुमारी, रुमा गोराई, मनोज कुमार, गणेश हेम्ब्रम, कुमार प्रशांत भारती और रणजीत दुबे सक्रिय रहे. एनसीसी अधिकारी राजकुमार हांसदा और निलिशा हांसदा ने परेड अनुशासन व कमांडिंग का परीक्षण किया, जबकि डॉ सेमुएल किस्कू ने परेड का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य जांच के लिए डॉ. बबीता कुमारी अग्रवाल के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने प्रतिभागियों का परीक्षण किया. शिविर में स्वयंसेवकों ने शारीरिक दक्षता, परेड अनुशासन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की. डॉ मिश्र ने विश्वास व्यक्त किया कि चयनित प्रतिभागी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर दुमका विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
