हादसे में एसबीआइ कर्मी व राहगीर गंभीर रूप से घायल

मका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चिरुडीह मोड़ के पास हादसा.

By ANAND JASWAL | August 22, 2025 8:39 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चिरुडीह मोड़ के पास अज्ञात वाहन के टक्कर से स्कूटी सवार एसबीआइ सरसडंगाल के बैंक कर्मी व राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल स्कूटी सवार बैंक कर्मी करीब 55 वर्षीय राजेश कुमार व सिमानीजोर के 56 वर्षीय कृष्णा हेंब्रम को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बासद दोनों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी राजेश कुमार बैंक में छुट्टी के बाद स्कूटी से शिकारीपाड़ा आ रहे थे. इसी दौरान चिरुडीह मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. बैंक कर्मी व रास्ते में चल रहे सिमानीजोर के कृष्णा हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गये. मौके से चालक अज्ञात वाहन को लेकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है