मोदी सरकार से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव : अन्नूकांत दुबे

सरैयाहाट में ने चलाया जनसंपर्क अभियान

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 8:48 PM

सरैयाहाट. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पत्नी अन्नूकांत दुबे

ने शनिवार को सरैयाहाट प्रखंड के दर्जनों गांव पहुंच जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की. प्रखंड के कोरदाहा, लोधरा, कारीकादो, नयाढोलगड़िया, पदुआडीह, कल्होड़िया, अम्बापघार, घघरी, बरमनियां, हड़ौखा, सियाखोर, तमड़ा, लकड़बांक, हथगड़ इत्यादि गांव में पहुंच लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धि को बताते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट मांगा. वहीं घघरी व तमड़ा गांव में महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को भी रखा. सभी समस्याओं का चुनाव के बाद पूरा करने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि मोदी सरकार से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है. गरीब, महिला, वृद्ध, लाचार, किसान इत्यादि को मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की देन ही है कि गोड्डा लोकसभा में रेल और एनएच का जाल बिछ गया है. देवघर में एम्स, एयरपोर्ट होने से लोग लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी गांवों में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मौके पर पार्टी के मंडल संयोजक रघुनाथ रजक, मनोज मंडल, गौतम भगत, प्रकाश यादव, देवकांत यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version