काठीकुंड के संजय पाल का ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ के लिए चयन
काठीकुंड प्रखंड के संजय पाल ने राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. 20 में 20 अंक लाकर निबंध लेखन प्रतियोगिता में स्थान बनाए.
काठीकुंड. काठीकुंड प्रखंड के संजय पाल ने राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उनका चयन ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 2026’ के लिए हुआ है. संजय ने पहले चरण की क्विज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 में 20 अंक प्राप्त कर अपनी जगह बनायी. अब वे दूसरे चरण में विकसित भारत के दिशा में निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेंगे. संजय को ‘माय भारत’ पोर्टल की ओर से निबंध लेखन के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्हें विकसित भारत से जुड़े 10 विषयों पर लेखन का अवसर मिलेगा. बताया गया है कि चयनित प्रतिभागियों के निबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं. ‘विकसित भारत @ 2047’ की परिकल्पना को साकार करने और देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का अवसर देने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव को एक नए रूप में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के रूप में प्रस्तुत किया है. इसके पहले चरण में ‘माय भारत’ और ‘माय गवर्नमेंट’ पोर्टल के माध्यम से क्विज राउंड आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर से हजारों युवाओं ने भाग लिया. इसी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संजय पाल ने काठीकुंड ही नहीं, पूरे झारखंड का मान बढ़ाया है. संजय के चयन की सूचना ‘माय भारत’ पोर्टल से उन्हें मिली. स्थानीय लोगों ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
