सात को मनाया जायेगा सगुन सोहराय मिलन, समारोह की रूपरेखा तय

सामाजिक जागरुकता युवा संगठन की अध्यक्षता में सगुन सोहराय मिलन समारोह–2026 के सफल आयोजन को लेकर शिवनाथ बेसरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें 7 जनवरी 2026 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा, समय-सारणी और आवश्यक तैयारियाँ अंतिम रूप दी गईं। सांस्कृतिक, सामाजिक और पारंपरिक मूल्यों के अनुरूप कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में सचिव प्रभाकर हांसदा सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। सभी ने सामूहिक सहयोग, समयबद्ध तैयारी और समाज की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के माध्यम से सांस्कृतिक एकता, परंपरा और भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया गया।

By ANAND JASWAL | December 21, 2025 7:03 PM

प्रतिनिधि, मसलिया. सामाजिक जागरुकता युवा संगठन द्वारा आयोजित सगुन सोहराय मिलन समारोह–2026 के सफल आयोजन को लेकर एक आवश्यक बैठक शिवनाथ बेसरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा, समय-सारणी एवं आवश्यक तैयारियों पर गहन चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया. बैठक में बताया गया कि, सात जनवरी 2026 की सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक समारोह के आयोजन की बात कही गयी. कार्यक्रम को सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पारंपरिक मूल्यों के अनुरूप सफल बनाने के लिए सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं. बैठक में संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से सचिव प्रभाकर हांसदा के अलावा उप कोषाध्यक्ष रंजीत हांसदा, मीडिया प्रभारी राजाधन हेंब्रम, महेंद्र हेंब्रम, रूबिन हांसदा, जुनस हेंब्रम, बिमल हांसदा, राजेश रोशन बेसरा, लक्ष्मण हेंब्रम, शिवाकर मरांडी, बाबूटा मुर्मू, मुन्ना सोरेन, प्रकाश टुडू, किस्मत बेसरा सहित अन्य सदस्य शामिल रहे. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सामूहिक सहयोग,समयबद्ध तैयारी और समाज की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. इस अवसर पर संगठन की ओर से समाज की सांस्कृतिक एकता, परंपरा और आपसी भाईचारे को सुदृढ़ बनाये रखने का आह्वान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है