जिला ग्रामीण विकास शाखा ने जलसहिया को दिया प्रशिक्षण
एफटीके किट के माध्यम से जल जांच एवं जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण विषय पर जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
दुमका. जिला ग्रामीण विकास शाखा, दुमका के सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या-01/02, दुमका अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत सभी चयनित मास्टर जलसहिया, प्रखंड वास समन्वयक एवं कनीय अभियंता को एफटीके किट के माध्यम से जल जांच एवं जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण विषय पर जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार लोहरा ने की. प्रशिक्षण की शुरुआत कार्यपालक अभियंता एवं जलसहिया दीदी ने की. जल गुणवत्ता विषय पर सभी मास्टर जलसहिया को कार्यपालक अभियंता द्वारा संबोधन के क्रम में बताया गया कि सभी जलसहिया प्रशिक्षण ग्रहण करने के उपरांत अपने-अपने गांव के सभी जल स्रोतों का एफटीके किट के माध्यम से जल जांच करेंगे और अपने गांव अंतर्गत 5-5 सक्रिय महिला को भी जल जांच करने के लिए सिखाएंगे. जल जांच करने के उपरांत सभी जल सहिया अपने-अपने गांव का जल जांच प्रतिवेदन WQMIS के पोर्टल पर अपलोड भी करेंगे. जल जीवन मिशन के तहत सभी अवयवों पर जिला समन्वयक-आईईसी द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी. प्रशिक्षण किरण कुमारी, क्वालिटी मैनेजर, जिला स्तरीय जल जांच प्रयोगशाला दुमका द्वारा विस्तार पूर्वक सभी पैरामीटर को एक-एक कर प्रदर्शन कर बताया गया. साथ ही कुछ मास्टर जलसहिया द्वारा प्रदर्शन के उपरांत उनके माध्यम से प्रदर्शन करवाया गया जिससे कि सभी जलसहिया निडर होकर जल जांच कर सके और अपने अधीनस्थ जलसहिया को प्रशिक्षित कर पाए. प्रशिक्षण में सभी मास्टर जलसहिया ,प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं सभी जिला समन्वयक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
