रानीश्वर बाजार में सड़क जाम से परेशान दिखे लोग

रानीश्वर में साप्ताहिक हटिया लगता है.

By ANAND JASWAL | December 28, 2025 7:04 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर बाजार में रुक-रुक कर सड़क जाम लगने से वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी. सड़क पर जहां दोपहिया, तीनपहिया व चारपहिया वाहन पार्किंग किये जाने से रुक-रुक कर सड़क जाम लगते रहा. रविवार को रानीश्वर में साप्ताहिक हटिया लगता है. शाम के समय हटिया से दुकानदारों द्वारा सामान से भरा वाहनों को निकालते वक्त भी सड़क पर भीड़ लगने से भी सड़क जाम की स्थिति बन जाता है. दिसंबर में पर्यटन स्थल मसानजोर से भी काफी संख्या में पर्यटक वाहनों के लौटते समय भी ट्रैफिक बढ़ जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कम से कम रविवार को रानीश्वर बाजार में शाम के समय पुलिस तैनात किये जाने से ट्रैफिक सिस्टम कंट्रोल किये जाने से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है