जैसे-तैसे सड़क मरम्मत कराने से बढ़ रहे काठीकुंड के इलाके में हादसे

हाल काठीकुंड - दुमका के बीच साहिबगंज गोविंदपुर मुख्य मार्ग का. मरम्मत के नाम पर सड़कों पर चेपी चिपकाने का काम एजेंसियों द्वारा किया जाता है.

By RAKESH KUMAR | April 5, 2025 11:27 PM

काठीकुंड. इन दिनों साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर गड्ढों को जैसे-तैसे भरने व मरम्मत कराने से बड़े वाहनों पर भले कोई असर नहीं पड़ रहा हो, लेकिन दोपहिया-तिपहिया और चौपहिया चलानेवालों की तो जान पर बन रही है. दुमका से काठीकुंड थाना प्रखंड क्षेत्र के बीच मुख्य सड़क जर्जर होती रहती है. इनमें गड्ढे होते रहते हैं, जिसके बाद वक्त आता है सड़क की मरम्मति का. मरम्मत के नाम पर सड़कों पर चेपी चिपकाने का काम एजेंसियों द्वारा किया जाता है. वह हादसे को न्यौता देनेवाला साबित हो रहा है. दुमका से काठीकुंड के बीच मुख्य सड़क पर कई जगह गड्ढों को महीनों पूर्व भरा गया था. गड्ढों को भरने के बाद सड़क पर ढंग से रोलर नहीं चलाये जाने के कारण अब आलम यह हो गया है कि सड़क सपाट नहीं रह गयी है. गड्ढे भरने के वक्त से रोलर नहीं चलाये जाने से सड़क ऊंची-नीची हो गयी है. चेपी बन जाने से सड़क पर ही कोर बन गये हैं. इस प्रकार की मरम्मत से न केवल सड़क की शक्ल खराब हुई है, बल्कि यह वाहनों के अनियंत्रित होने और टूट-फूट का कारण भी बन रहा है. एक तरफ सड़क के सपाट होने और एक तरफ ऊंचा होने के कारण वाहन चालक सड़क के सपाट भाग की ओर से निकलना चाहते हैं, जो गलत दिशा हो जाती है. ऐसे में पीछे चल रहे वाहन अचानक से अनियंत्रित हो जाते है और छोटे-मोटे हादसे अक्सर होते रहते है. मुख्य मार्ग में मंझियाड़ा, मधुबन पुल, काठीकुंड ब्लॉक के समीप, आमतल्ला गांव के पास, मुख्य मार्ग के दलाही गांव से लेकर कारूडीह मोड़ तक विभिन्न जगहों पर सैकड़ों जगह पर ऐसे उभार की वजह से राहगीरों को शारीरिक व मानसिक दोनों रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है