ट्रक पलटा, बच गयी चालक-खलासी की जान

दुमका-रामपुरहाट मार्ग में करमाटांड मोड़ के पास हादसा.

By ANAND JASWAL | August 21, 2025 6:26 PM

प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के करमाटांड मोड़ के पास खाली ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया. चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त किया. मिली जानकारी के अनुसार खाली ट्रक (डब्ल्यू बी 11एफ 0655) गुरुवार सुबह को दुमका से सरसडंगाल जा रहा था. तेज गति के कारण करमाटांड मोड़ के पास ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गया. चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. बताया जाता है कि ट्रक को छोड़कर चालक व खलासी फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है