हादसा : ऑटो पलटने से आधा दर्जन कांवरिया घायल, दो रेफर

कोठिया-बैगनथरा मार्ग स्थित चोराजोर मोड़ के पास हुई घटना.

By ANAND JASWAL | July 21, 2025 7:08 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट कोठिया-बैगनथरा मार्ग स्थित चोराजोर मोड़ के पास तेज रफ्तार ऑटो पलटने से आधा दर्जन कांवरिया घायल हो गये. पुलिस को सूचना मिली तो सभी को सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में सारठ पथरडा के 35 वर्षीय ऑटो चालक राजेश मंडल, यूपी गोरखपुर के 68 वर्षीय शिवशंकर चौहान व 44 वर्षीय दुर्गावती को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. घायलों में 45 वर्षीय अजीत गुप्ता, 43 वर्षीय दिलीप गुप्ता, 41 वर्षीय चांदमती देवी व 40 वर्षीय सुनीता देवी है. घायल यूपी गोरखपुर के रहनेवाले हैं. कांवरियों ने बताया कि ऑटो चालक नशे में था. मोड़ का अंदाजा नहीं रहने का कारण ऑटो खेत में पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है