दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल
पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया.
रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया. पहली घटना डीमजुड़ी के पास हुई, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक में तीन बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी. घायलों में पश्चिम बंगाल के सिउलीपाहाड़ी निवासी सोमनाथ मरांडी (18) का हाथ टूटा है. शरीर छिल गया है, पारसिमला पश्चिम बंगाल के सोनू मरांडी (18) को घुटने में चोट लगी है और पारसिमला पश्चिम बंगाल के ही जयंत सोरेन (20) का पैर टूट गया है. दूसरी घटना कुमिरदहा के पास हुई, जहां हाइवा और ट्रक की टक्कर में ट्रक खायी में गिर गया. रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ी मोहुबोना निवासी ट्रक चालक रमेश मंडल (40), का पैर और हाथ टूट गया है. स्थानीय युवाओं ने ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
